Top News

Diwali 2023: त्योहारी सीजन में केंद्र की राज्यों को सौगात, समय से पहले जारी किया टैक्स से हुई कमाई का पैसा

 


त्योहारों के सीजन के मद्देनजर केंद्र सरकार ने नवंबर महीने के लिए टैक्स से हुई कमाई में राज्यों की हिस्सेदारी के रकम को समय से पहले ही जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने नवंबर 2023 के लिए राज्यों को 72,961.21 करोड़ रुपये 7 नवंबर को जारी करने पर अपनी मुहर लगा दी है. वैसे 10 नवंबर तक ये रकम जारी किया जाना था. केंद्र के इस फैसले के चलते राज्य सरकारें त्योहारों को देखते हुए समय पर लाभार्थियों और कर्मचारियों को भुगतान कर सकेंगे.  

वित्त मंत्रालय के मुताबिक 28 राज्यों को नवंबर महीने के लिए कुल 72,961.21 करोड़ रुपये जारी किया है जिसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 13088.51 करोड़ रुपये जारी किया गया है. इसके बाद बिहार की बारी आती है. बिहार को 7338.44 करोड़ रुपये उसके की टैक्स की हिस्सेदारी में से जारी किया गया है. 

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को 5727.44 करोड़ रुपये जारी किया गया है. जबकि पश्चिम बंगाल को 5488.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है. एक और चुनावी राज्य राजस्थान को 4396.64 करोड़ रुपये उसके टैक्स के हिस्से का जारी किया गया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 4608.96 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 2660.88 करोड़ रुपये जारी किया गया है.  

केंद्र सरकार राज्यों को बुनियादी ढांचे के निर्माण, विकास परियोजनाओं की फंडिंग, लोगों के कल्याण का ख्याल रखने और महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों  पर खर्च के लिए पैसा उपलब्ध कराती है. केंद्र सरकार टैक्स पूल से राज्यों को 14 किस्तों में ये पैसा जारी करती है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान के मुताबिक, 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकार इस साल राज्यों को 10.21 लाख करोड़ रुपये जारी करेगी. 


Previous Post Next Post