Top News

World Strongest Currency: अमेरिकी डॉलर नहीं बल्कि ये है दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी, भारतीय रुपये की रैंकिंग के बारे में जानें

- Strongest Currency List: हम आपको विश्व की उन 10 करेंसी के बारे में बता रहे हैं, जो सबसे मजबूत हैं. जानते हैं इस बारे में.


Business Desk, New Delhi.
World's Strongest Currency List: करेंसी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक होती है. इसकी मजबूती देश की आर्थिक स्थिति को दर्शाती है. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कुल 180 देशों की करेंसी को मान्यता दी है.

हम आपको विश्व की 10 सबसे मजबूत करेंसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस लिस्ट को फोर्ब्स की सूची के अनुसार बनाया गया है. विश्व की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में डॉलर नहीं इस देश की मुद्रा का नाम आता है. इसके साथ ही हम आपको भारतीय रुपये की रैंकिंग के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.

विश्व की सबसे मजबूत करेंसी की लिस्ट में टॉप पर कुवैती दिनार है. एक कुवैती दीनार का मूल्य 3.25 डॉलर और 270.05 रुपये के बराबर है. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बहरीन दीनार का नंबर आता है, जिसका मूल्य 2.65 डॉलर और 220.53 रुपये के बराबर है.

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ओमानी रियाल का नंबर है. एक रियाल की वैल्यू 2.60 डॉलर और 215.92 रुपये के बराबर है. लिस्ट में चौथे स्थान पर जॉर्डनियन दीनार है. इसकी कीमत 1.41 अमेरिकी डॉलर और 117.17 रुपये के बराबर है.

लिस्ट में पांचवें स्थान पर जिब्राल्टर पाउंड का स्थान है, जिसकी वैल्यू 1.27 डॉलर और 105.52 रुपये के समान है. एक ब्रिटिश पाउंड की वैल्यू 1.27 डॉलर और 105.54 रुपये के बराबर है.

7वें स्थान है केमैन आइलैंड डॉलर, जिसकी वैल्यू 1.20 डॉलर और 99.76 रुपये के बराबर है. स्विस फ्रैंक जो कि स्विट्जरलैंड की करेंसी है. उसका नाम इस लिस्ट में 8वें स्थान पर है. एक स्विस फ्रैंक 1.15 डॉलर और 95.72 रुपये के बराबर है.

लिस्ट में 9वें स्थान पर यूरो है, जिसकी कीमत 1.09 डॉलर और 90.40 भारतीय रुपये के बराबर है. लिस्ट में 10वें स्थान पर अमेरिकी डॉलर का नाम आता है, जो फिलहाल 83.13 रुपये के बराबर है.

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की वेबसाइट के अनुसार, भारतीय करेंसी विश्व की 15वीं सबसे मजबूत मुद्रा है.

Previous Post Next Post