Top News

World Cup 2023: अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ फाइनल-सेमीफाइनल तो क्या होगा? जानें ICC का नियम


 वर्ल्ड कप में लीग स्टेज के सभी मैच खत्म हो चुके हैं. अब बारी फाइनल और सेमीफाइन मैच की है. इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड पहुंची है. पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वर्ल्ड कप मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इन दोनों मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचगी, और फिर उन दोनों टीमों के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. 


रिज़र्व-डे के बारे में आईसीसी ने कंफर्म किया नियम

ऐसे में कई क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल है कि अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश हो जाती है तो फिर क्या होगा. इस मामले में आईसीसी ने कंफर्म किया है कि दोनों सेमीफाइनल मैच और फाइनल मैच के लिए एक-एक दिन का रिज़र्व-डे रखा गया है. लिहाजा, अगर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में बारिश होती है तो उस मैच को उसके अगले दिन पूरा किया जाएगा. 15 नवंबर को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का रिज़र्व-डे 16 नवंबर को होगा. वहीं, 16 नवंबर को साउथ-अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच का रिज़र्व-डे 17 नवंबर को होगा, जबकि 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच का रिज़र्व-डे 20 नवंबर को होगा. इसके अलावा अगर रिज़व-डे के दिन भी मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को फायदा मिलता है.


आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में भारत का सेमीफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला गया था, और उस मैच में भी बारिश बाधा बनी थी, जिसके बाद उस मैच को रिज़र्व-डे के दिन पूरा किया गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत हासिल की है. दूसरी ओर न्यूज़ीलैंड ने शुरुआत में तो अच्छा क्रिकेट खेला था, लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि इन दोनों के बीच सेमीफाइनक की टक्कर कैसी होती है.

Previous Post Next Post