Top News

आने वाले साल में लगने वाला है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जानिए कैसे लगता है Solar Eclipse

 


सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. साल 2023 में 4 ग्रहण लगे थे जिनमें से 2 चंद्र ग्रहण थे और अन्य 2 सूर्य ग्रहण. आने वाले साल 2024 में भी 5 ग्रहण लगने वाले हैं. पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा और दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) होने वाला है. इस साल पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) तब लगता है जब चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढक लेता है. जानिए इस सूर्य ग्रहण की तारीख से लेकर इसके लगने की प्रक्रिया और कहां-कहां से इसे देखा जा सकेगा समेत अन्य जानकारियों के बारे में. 

पूर्ण सूर्य ग्रहण 2024 | Total Solar Eclipse 

साल 2024 में 8 अप्रैल, सोमवार के दिन सूर्य ग्रहण लगेगा. यह सूर्य ग्रहण मुख्यतौर पर कनाडा, मेक्सिको, यूनाइट स्टेट्स में नजर आने वाला है. इसके अलावा, स्पेन, यूनाइटेड किंग्डम, रूस, नॉर्व, आइसलैंड, आयरलैंड और फ्रांस जैसे देशों में इसे आंशिंक रूप से देखा जा सकेगा. 

पूर्ण सूर्य ग्रहण पांच पड़ावों में लगता है. सबसे पहले आंशिक सूर्य ग्रहण लगता है जिसमें चंद्रमा (Moon) सूर्य को ढकना शुरू हो जाता है और सूरज पर चंद्रमा की परछाई नजर आने लगती है. 

दूसरे पड़ाव में पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने लगता है जिसमें चंद्रमा का अंधकारमय हिस्सा दिखने लगता है और डायमंड रिंग जैसा इफेक्ट देखने को मिलता है. 

तीसरा चरण होता है जिसमें पूर्ण सूर्य ग्रहण लग जाता है. इसमें ग्रहण अपने चरम पर होता है. आसमान अंधकारमय हो जाता है और तापमान घटने लगता है. 

इसके बाद चंद्रमा खिसकने लगता है और सूर्य एकबार फिर नजर आना शुरू हो जाता है. 

आखिर में आंशिक ग्रहण दिखने लगता है और चंद्रमा सूर्य से हटकर बाहर जाता दिखाई पड़ता है. इसी के साथ ग्रहण हट जाता है. 

Previous Post Next Post