Top News

भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा में ताड़का वध एवं सीता जन्म की सुंदर लीला का हुआ मंचन,ताड़का का भयानक रूप देख सहम गए दर्शक


सहारनपुर। 
भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में ताड़का वध एवं सीता जन्म की सुंदर लीला का मंचन किया गया जिसमें ताड़का की बेहतरीन अदाकारी को देखकर दर्शक सहम गए। सभी कलाकारों ने अपनी कलाकारी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रात 3 बजे तक बैठने पर मजबूर कर दिया!

भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में  रामलीला के वरिष्ठ निदेशक अशोक कोहली, अरुण भारती एवं दृश्य निर्देश विजय सैनी पंकज धीमान ऋषि खोसला के निर्देशन में ताड़का वध एवं सीता जन्म की सुंदर लीला का मंचन किया गया जिसका उद्घाटन नगर विधायक राजीव गुंबर भाजपा नगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी भारत करनवाल एवं भाजपा नेता गुरप्रीत बग्गा ने संयुक्त रूप से किया ! नगर विधायक राजीव कहां की रामलीला के इस पावन मंच से सनातन धर्म को जो बढ़ाने का काम किया जा रहा है उसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं और मैं उनका धन्यवाद करता हूं ! ताड़का के रूप में रजनीश नारंग ने अपनी बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया वहीं छोटे राम और लक्ष्मण के रूप में राजन शर्मा जसकरण दशरथ के रूप में सूरज डिंपी विश्वामित्र सुशील सिंघल रावण सुनील रतन एवं राम और लक्ष्मण के रूप में बेहतरीन अभिनय करते हुए नितिन वालिया अभिषेक अरोड़ा ने अमिठ छाप छोड़ी । वहीं दर्शकों को बांधे रखने के लिए दीपक सहगल आर्ट ग्रुप में राधा कृष्ण झांकी की सुंदर लीला का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम में सभा के प्रधान जसबीर सिंह मोघा, संचालक सुरेंद्र मोघा,‌ मुख्य संरक्षक बी बी राय, उप प्रधान मौ. फारूख संचालक सुरेंद्र मोघा महामंत्री अनिरुद्ध गुरुंग कोषाध्यक्ष प्रमोद धीमान, चेतन कौशिक संयोजक दीपक मलिक, कमल मखीजा प्रबंधक दीपक लखेड़ा, गगनदीप सह प्रबंधक अभिषेक मोगा, नितिन वालिया, अभिषेक अरोड़ा,  दशहरा अध्यक्ष गगन गुलाटी, भरत कोहली आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post