Top News

Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले को लेकर तेहरान में विरोध प्रदर्शन, UN ने भी जताई चिंता


FOREIGN DESK:
इजरायल हमास युद्ध 12वें दिन भी जारी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल की बमबारी से मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या मंगलवार को लगभग तीन हजार हो गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल के लिए रवाना हो चुके हैं। इजरायल ने हमास और हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं।

इजरायल हमास युद्ध (Israel Hamas War) का आज 12वां दिन है। हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायली सैनिक लगातार गाजा में सैन्य कार्रवाई कर रही है। वहीं, अब इजरायल ने लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।

इजरायली सेना के मुताबिक, हिज्जबुल्लाह ने इजरायल के कई ठिकानों पर हमले किए, जिसके बाद इजरायली सेना जवाबी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बता दें कि आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल पहुंचने वाले हैं।

Previous Post Next Post