तेज रफ्तार कार ने चिकित्सक के पिता को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर मौत

अंबोली गांव निवासी मांगेराम (75) रविवार की रात्रि करीब नौ बजे तलहेड़ी बस स्टेंड स्थित चिकित्सक बेटे धर्मपाल की क्लीनिक पर गए थे। कुछ देर रुकने के बाद वह पैदल वापस लौट रहे थे। जब वह सड़क पार करने लगे तभी सहारनपुर की और से आई तेज गति कार ने मांगेराम को टक्कर मार दी। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद मौके से फरार हुए चालक को कार सहित घलोली चैक पोस्ट पर पकड़ लिया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Previous Post Next Post