Top News

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित, इस नियम के तहत हुई कार्रवाई - TMC Saansad Suspended


नई दिल्ली:
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा से पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। उनपर यह कार्रवाई नियम 256 के तहत की गई है। 

दरअसल, संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्षी सदस्य लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए थे। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ बार-बार सदस्यों को आगाह कर रहे थे कि वे सदन के अंदर शांति बनाए रखें। लेकिन विपक्षी सांसदों का शोरगुल जारी रहा।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी अपनी सीट से खड़े होकर बोल रहे थे। सभापति के लगातार अनुरोध के बाद भी जब वे शांत नहीं हुए तो सभापति धनखड़ ने कहा-मैं डेरेक ओ ब्रायन का नाम ले रहा हूं, मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत सदन छोड़ दें। यह कहते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ अचानक खड़े हो गए। उन्होंने कहा-आप क्या कर रहे हो ? मिस्टर ब्रायन आपने विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है। मिस्टर डेरेक ओ ब्रायन तुरंत हाउस से बाह चले जाएं।

Previous Post Next Post