Top News

इंडियन इकोनॉमी की तेज रफ्तार पर फिदा UAE, 50 अरब डॉलर का करेगा निवेश!


NEW DELHI:
भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (India Fastest Growing Economy) बना हुआ है. तमाम ग्लोबल एजेंसियों के साथ ही बड़े-बड़े देशों ने भी देश की सराहना की है. इनमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी शामिल है, जो भारत में बड़े निवेश का प्लान तैयार कर रहा है. 

ये छोटा-मोटा इन्वेस्टमेंट नहीं होगा, बल्कि 50 अरब डॉलर का होगा. इंडियन इकोनॉमी पर फिदा यूएई को देखते हुए चीन (China) को मिर्ची लगने वाली है, जो अपनी डगमगाती इकोनॉमी को संभालने में  जुटा हुआ है.  ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) तेल से आगे बढ़ने की अपनी आर्थिक विविधीकरण योजना के तहत भारत में 50 अरब डॉलर तक का निवेश करने पर विचार कर रहा है. 

बीते कुछ समय में यूएई और भारत के रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं और इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कारोबार भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल की बात करें तो UAE-India के बीच नॉन ऑयल बाइलेट्रल ट्रेड करीब 100 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वहीं अब इस रिश्ते को और भी आगे बढ़ाने की तैयारी के रूप में भारत में 50 अरब डॉलर यानी 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की तैयारी है.

Previous Post Next Post