Top News

BharatPe के को-फाउंडर Ashneer Grover को एयरपोर्ट पर रोका, X पर पोस्ट शेयर कर खुद दी जानकारी, जानिए सबकुछ


नई दिल्ली
। BharatPe के फाउंडर Ashneer Grover पर 80 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी का मामला चल रहा है। इस साल मई में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। इसके बाद अक्सर अश्नीर ग्रोवर सोशल मीडिया पर इस मामले की सफाई देते हुए पोस्ट करते रहते हैं। 

आज फिर से अश्नीर ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज उनको और उनकी पत्नी क दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया। दरअसल, वो आज न्यूयॉर्क के लिए अपनी पत्नी के साथ फ्लाइट लेने गए थे।

वह इस यात्रा के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे गए थे। एयरपोर्ट पर उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रोका। ईओडब्ल्यू ने लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) को तहत रोका है। उनका कहना है कि एलओसी जारी होने के कुछ दिनों के बाद आया है।

Previous Post Next Post