Top News

दुनिया के इन 10 शहरों की हवा सबसे ज्यादा जहरीली, दिल्ली समेत 3 भारतीय शहर टॉप 5 में शामिल

 


भारत समेत दुनिया के अलग-अलग शहरों में लोगों को वायु प्रदूषण की वजह से सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों की हवा इन दिनों बेहद ही जहरीली हो गई है. इस दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में दिल्ली पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर पाकिस्तान का लाहौर शहर है. टॉप 5 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में तीन भारतीय शहर हैं.


दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट को स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की तरफ जारी किया गया है. ये ग्रुप वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करता है. लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता 10 सबसे खराब आबोहवा वाले शहरों में शामिल हैं. इस लिस्ट को तैयार करने के लिए 3 नवंबर सुबह 7.30 बजे के डाटा का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, तीन दिन बाद भी दिल्ली समेत प्रमुख शहरों की हवा का हाल वैसा ही है. 


Previous Post Next Post