Top News

राम बनवास की सुंदर लीला देखकर भावुक हुए दर्शक - Ramlila

भाईचारे की मिसाल है भारतीय कला संगम मंच : सुपनीत सिंह


सहारनपुर
।  भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में राम बनवास एवं केवट लीला का सुंदर मंचन किया गया। राम को वनवास होते ही पंडाल में बैठे दर्शक भावुक हो गए ।

भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में वरिष्ठ निदेशक अशोक कोहली, अरुण भारती के निर्देशन में राम बनवास एवं केवट लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसका उद्घाटन संभाल परिवार के अध्यक्ष सरदार सुपनीत सिंह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। वही सरदार सुपनीत सिंह ने प्रभु श्री राम और केवट की मित्रता का उल्लेख करते हुए कहा कि जब प्रभु श्री राम वनवास से लौटे और उनका राज्याभिषेक किया जाना था तो उनसे पूछा कि निमंत्रण किस किस को देना है तब उन्होंने कहा कि मेरा तो कोई मित्र नहीं है मैं तो अभी बनवास से लौटा हूं फिर उन्होंने सिर्फ निमंत्रण अपने मित्र केवट को भिजवाए और प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक में केवल केवट ही इकलौते अतिथि थे उनकी मित्रता से सीखने को बहुत कुछ मिलता है वहीं उन्होंने कहा कि रामलीला के मंच पर आकर भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जहां हिंदू और मुस्लिम एक साथ मिलकर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन बहुत ही सुंदर तरीके से कर रहे हैं भारतीय कला संगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए धन्यवाद किया। इसके उपरांत पदाधिकारयो द्वारा सरदार सुपनीत सिंह को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 


राम और लक्ष्मण के रूप में नितिन वालिया, अभिषेक अरोड़ा, सीता का अभिनय निधि चौहान ने किया दशरथ सूरज डिंपी केवट सुनील रतन, कौशल्या इशा सुमित्रा प्राची, कैकई आशा चौहान, सुमंत राजकुमार भंभी, वशिष्ठ हेमंत जाटव, मंथरा के रूप में सलीम एवं अजहर,‌ शहजर आदि रहे कार्यक्रम में सभा के प्रधान जसबीर सिंह मोघा, संचालक सुरेंद्र मोघा,‌ मुख्य संरक्षक बी बी राय, उप प्रधान मौ. फारूख संचालक सुरेंद्र मोघा महामंत्री अनिरुद्ध गुरुंग कोषाध्यक्ष प्रमोद धीमान, चेतन कौशिक संयोजक दीपक मलिक, कमल मखीजा प्रबंधक दीपक लखेड़ा, गगनदीप सह प्रबंधक अभिषेक मोगा, नितिन वालिया, अभिषेक अरोड़ा,  दशहरा अध्यक्ष गगन गुलाटी, भरत कोहली आदि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post