Top News

मिल गया है मोटापे का सबसे बड़ा दुश्मन, नए शोध ने किया दावा

 


मोटापे पर हो चुके बहुत सारे शोध उसके बारे में कई तरह की राय दे चुके हैं. इनमें कुछ अध्ययनों ने ज्यादा भोजन को मोटापी का कारण माना है, कुछ ने फास्ट फूड की आदतों को, कुछ जंकफूड को भी मोटापे की एक बड़ी वजह मानते हैं. एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने मोटापे की समस्याओं के लिए जिम्मेदार कारकों में एक प्रमुख कारक फ्रक्टोज को माना है. भोजन में कैलोरी कि लिहाज से बड़ा योगदान नहीं देता है, लेकिन यह ज्यादा तैलीय वस्तुएं खाने की लालसा जरूर पैदा करता है जिसे इंसान अधिक खाता है और मोटापे की ओर अधिक तेजी से बढ़ने लगता है.


कार्ब्स या फैट या दोनों

कोलोराडो यूनिवर्सिटी के मेडिकल डॉक्टर रिचर्ड जॉनसन की अगुआई में हुए इस अध्ययन में सुझाया गया है कि वजन कम करने का फैसला करते समय यह फैसला नहीं करना होता कि खुराक में कार्ब्स या फैट में से किसे चुना जाए, बल्कि दोनों को ही एक साथ कैसे कम किया जाए यह तय करना होता है.


किस तरह का भोजन

दुर्भाग्य से पर्याप्त मात्रा में कार्बोहाइड्रेट फ्रक्टोज ऐसा करना मुश्किल बनाने का काम करता है. व्यवहारिक तौर पर करीब सभी अध्ययन मानते हैं कि अति प्रसंस्कृत भोजन और जंक फूड दोनों को कम करने वजन कम करने के लिहाज से अहम हैं. लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि क्या वजन कम करने वालों को शक्कर, ग्लाइसेमिक कार्बोहाइड्रेट, फैट,पॉली अनसैचुरेटेड फैट में से किसे कम करने पर जोर देना चाहिए, या फिर केवल प्रोटीन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए.


फ्रक्टोज सर्वाइवल हायपोथेसिस

शोधकर्ताओं ने मोटापे पर खुराक संबंधी कई अवधारणों की समीक्षा की और प्रस्ताव दिया कि अमूमन  इस मामले में सभी अवधारणाएं मोटे तौर पर सही हैं, लेकिन कोई भी अपने आप में सम्पूर्ण नहीं है और उन्हें फ्रक्टोज सर्वाइवल हायपोथेसिस नाम की एकीकृत अवधारणा के आधार पर मिलाया जा सकता है.


ज्यादा भूख क्यों लगती है

यह अवधारणा कई तरह के सिद्धांतों से जुड़ जाती है जो बताती है कि मोटापा क्यों होता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि खुराक संबंधी तमाम तरह की उलझनें जा कर फ्रक्टोज से जुड़ती हैं जो हमारे मेटाबॉलिज्म को कम शक्ति वाली अवस्था में ले जाता है और हमारा भूख पर नियंत्रण नहीं रहता है. इसके बाद फैटी भोजन अधिक कैलोरी के स्रोत बने रहते हैं जिनसे वजन बढ़ता है.


फ्रक्टोज शरीर में जमा फैट का उपयोग करने से उसे रोकने का काम करता है. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया जानवरों के विकास से जुड़ी है जहां हाइबरनेशन के लिहाज से फ्रक्टोज की यह भूमिका उपयोगी साबित होती है क्योंकि शरीर में जमा फैट बाद में उपयोग में आ सकता है. लेकिन आज इंसानों में यह और अधिक खाना खाने की इच्छा पैदा करती है.

Previous Post Next Post