Top News

LPG सिलेंडर पर अब मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, मोदी सरकार का बड़ा फैसला; यहां देखें लेटेस्ट रेट्स

 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पीएम उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्जवला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया।  इससे पहले उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। 

दिल्ली में 603 रुपये में मिलेगा सिलेंडर 

केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलने के बाद दिल्ली में उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 603 रुपये का मिलेगा। उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मुंबई में 602.50 रुपये, कोलकाता में 629 रुपये और चेन्नई में 618.50 रुपये में घरेलू एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

9.6 करोड़ लोगों को होगा फायदा

मौजूदा समय में पूरे देशभर में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ है। इस वजह से सब्सिडी में बढ़त का सीधा फायदा देश के 9.6 करोड़ लोगों को मिलेगा। पीएम उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीब लोगों को रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराती है। 

Previous Post Next Post