Top News

इस महीने एक के बाद एक होगी छुट्टी, आधे से ज्यादा दिन बैंक रहेंगे बंदbank-holidays-in-october-2023



आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है. अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई वित्तीय बदलाव हुए हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे. बैंक आम लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. कई बार बैंकों में लंबे अवकाश के कारण ग्राहकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बैंकों के हॉलिडे के हिसाब से अपने काम की प्लानिंग करना आवश्यक है. रिजर्व बैंक कस्टमर्स की सुविधा के लिए त्योहारों और जयंती के हिसाब से बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर देता है.


अक्टूबर में हैं छुट्टियों की भरमार-

अक्टूबर के महीने में कई प्रमुख त्योहार पड़ने वाले हैं. इसमें दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा जैसी कई फेस्टिवल शामिल हैं. इसके अलावा इस महीने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) और सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के कारण भी बैंकों में अवकाश रहेगा. अक्टूबर में 31 दिनों में से 16 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है.


अक्टूबर 2023 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद-

1 अक्टूबर 2023- रविवार

2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

8 अक्टूबर, 2023-  रविवार

14 अक्टूबर, 2023- महालया के कारण कोलकाता और दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

15 अक्टूबर, 2023- रविवार

18 अक्टूबर 2023- कटि बिहु के कारण गुवाहाटी में बैंक में अवकाश रहेगा.

21 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा/महा सप्तमी के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे

22 अक्टूबर 2023-  रविवार

23 अक्टूबर 2023- दशहरा/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा/विजय दशमी के कारण अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद

रहेंगे.

24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

25 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) के कारण गंगटोक, में बैंकों में अवकाश रहेगा.

26 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई)/परिग्रहण दिवस गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

27 अक्टूबर, 2023- दुर्गा पूजा (दसई) गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.

28 अक्टूबर, 2023- लक्ष्मी पूजा और चौथे शनिवार के कारण कोलकाता समेत पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.

29 अक्टूबर, 2023- रविवार

31 अक्टूबर, 2023- सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अहमदाबाद में बैंकों में अवकाश रहेगा.

बैंकों में अवकाश पर कैसे निपटाए काम

लगातार कई दिनों तक बैंकों में अवकाश होने के कारण कई बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन आजकल बैंकिंग के बदलते तरीके के कारण आप बैंक बंद होने के बावजूद भी अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का यूज कर सकते हैं.

Previous Post Next Post