Top News

श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में रावण वरदान एंव रावण नदी संवाद की सुंदर लीला का मंचन



सहारनपुर।भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में रावण वरदान एंव रावण नदी संवाद की सुंदर लीला का मंचन किया गया वहीं सभा के बेहतरीन कलाकार दीपक सहगल आर्ट ग्रुप द्वारा भगवान शंकर जी की तलहटी का सुंदर दृश्य भी दर्शाया गया जिसमें दीपक सहगल आर्ट ग्रुप में जी-जान से मेहनत कर अपने अदाकारी दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया !
भारतीय कला संगम श्री रामलीला सभा रेलवे टी-2 कॉलोनी में सोमवार रात रावण वरदान रावण नंदी संवाद एवं भगवान शंकर जी की तलहटी की लीला का सुंदर मंचन किया गया जिसमें वरिष्ठ निर्देशक अशोक कोहली एवं अरुण भारती के निर्देशन में रावण के रूप में सुनील रतन ने अपनी अदाकारी से दर्शकों की वाह- वाई लूटी वहीं दीपक सहगल आर्ट ग्रुप में शंकर जी की तलहटी मैं भगवान शंकर के रूप में दीपक सहगल ने अपना नृत्य दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया वही नदी के रूप गगनदीप ने अपनी अमिट छाप छोड़ी

कार्यक्रम में सभा के प्रधान जसबीर सिंह मोघा, मुख्य संरक्षक बी बी राय, उप प्रधान मौ. फारूख संचालक सुरेंद्र मोघा महामंत्री अनिरुद्ध गुरुंग कोषाध्यक्ष प्रमोद धीमान, चेतन कौशिक संयोजक दीपक मलिक, कमल मखीजा प्रबंधक दीपक लाखेड़ा, गगनदीप आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post