Top News

प्रेमी को घर बुलाकर पति की कराई हत्या


SAHARANPUR:  सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में भगवानपुर बाईपास के नजदीक चार माह पहले हुए सन्नी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके साथी से मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी अजय रेलवे में गेटमैन की नौकरी करता है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने प्रेसवार्ता में बताया कि गागलहेडी के रविदास मंदिर के समीप रहने वाले सन्नी पुत्र जनेश्वर का शव 29 मई को भगवानपुर बाईपास मार्ग पर गांव चौरादेव के समीप विकास कुमार के खेत से बरामद हुआ था। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। करीब चार माह बाद गुरुवार को मृतक की पहचान हुई। इस मामले में शुरूआत से ही सन्नी की पत्नी मंजू शक के घेरे में थी। जांच के बाद मंजू से पूछताछ की गई।

पूछताछ के बाद उसके प्रेमी सरसावा के गांव झरोली बहलोलपुर निवासी अजय पुत्र रामपाल और उसके दोस्त इसी गांव के स्वराज पुत्र प्रसाद का नाम भी सामने आया। अजय रेलवे में गेटमैन के पद पर है, जो जगाधरी में तैनात है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया। हत्याकांड में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक भी कब्जे में ली है।

पूछताछ के दौरान मंजू ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 साल पूर्व सन्नी से हुई थी। मगर हत्यारोपी अजय के साथ शादी से पहले ही उसके प्रेम संबंध थे। मंजू के मामा हत्यारोपी अजय के गांव के ही रहने वाले हैं, जहां शादी से पहले मंजू का आना-जाना था।

मंजू और अजय दोनों शादी करना चाहते थे। मगर उनके परिजन उनकी शादी के खिलाफ थे। इसी के चलते परिजनों ने मंजू की शादी सन्नी से कर दी थी। शादी होने के बाद सन्नी को मंजू के प्रेम संबंधों के बारे में पता चल गया था। इस वजह से अजय का मंजू के घर आना-जाना बंद हो गया था। मंजू और अजय ने मिलकर सन्नी को मारने की योजना बनाई।


Previous Post Next Post