Top News

स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल


 

एशियन गेम्स में आज सातवां दिन है. भारतीय दल ने अबतक कुल 36 मेडल हासिल कर लिए हैं. आज यानी 30 सितंबर को टेन‍िस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड जीतने में सफलता हासिल कर ली है. इससे पहले भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला था. सरबजोत और दिव्या ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. इसके अलावा आज वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू मेडल जीतने में नाकाम रही हैं, बाद में आज भारत की पुरुष हॉकी टीम पूल ए मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. इसके अलावा भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम का सेमीफाइनल मुकाबला भी आज हो रहा है.

Previous Post Next Post